Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

30 January 2025

केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हथकरघा सम्मेलन-मंथन का उद्घाटन किया

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हथकरघा सम्मेलन-मंथन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने हथकरघा बुनकर ई-पहचान पोर्टल और हथकरघा पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हथकरघा क्षेत्र को परंपरा, नवीन डिजाइनों और रणनीतियों के साथ आधुनिकता का रूप देकर बाजार को लक्षित करना चाहिए। गिरिराज सिंह ने “हैंडलूम कॉन्क्लेव: मंथन” में सभी हितधारकों से पारंपरिक मानसिकता को बदलकर हथकरघा क्षेत्र को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने और नवीन तकनीकी समाधानों के माध्यम से हथकरघा बुनाई को सशक्त बनाने और वैश्विक बाजार में हथकरघा उत्पादों को ब्रांड के रूप में प्रदर्शित करने की अपील की।

जनजातीय कार्य मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड 2025 में सर्वश्रेष्ठ झाँकी का पुरस्कार जीता

जनजातीय कार्य मंत्रालय को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में "जनजातीय गौरव वर्ष" पर आधारित अपनी प्रेरणादायक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध झाँकी के लिए 76वें गणतंत्र दिवस परेड 2025 में केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों की ओर से सर्वश्रेष्ठ झाँकी का पुरस्कार दिया गया है। झाँकी में एक भव्य साल के पेड़ के साथ आदिवासी लोकाचार को खूबसूरती से दर्शाया गया था, जो ताकत, स्थिरता एवं आदिवासी समुदायों तथा प्रकृति के बीच के गहरे संबंध का प्रतीक है। 76वें गणतंत्र दिवस परेड के सर्वश्रेष्ठ झांकी और मार्चिंग दल के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश की झांकी “महाकुंभ 2025 – स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास” के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। यह झांकी महाकुंभ मेले की भव्य परंपरा और विकास को दर्शाती है। मार्चिंग दलों में, जम्मू-कश्मीर राइफल्स को सशस्त्र बलों में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल घोषित किया गया जबकि दिल्ली पुलिस मार्चिंग दल ने CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और अन्य सहायक बलों की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों में त्रिपुरा को उसकी “खर्ची पूजा : 14 देवताओं की आराधना” विषय पर आधारित झांकी के लिए दूसरा स्थान मिला जबकि आंध्र प्रदेश की “एटिकोप्पाका बोम्मालु: पर्यावरण के अनुकूल लकड़ी के खिलौने” थीम वाली झांकी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
जनता की पसंद के अनुसार सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार गुजरात की “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” थीम को मिला, जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला। वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को “महिला और बच्चों की बहुआयामी यात्रा” थीम पर आधारित झांकी के लिए केंद्रीय मंत्रालयों में सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार मिला।

केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने बोकारो स्टील प्लांट के लिए मेगा विस्तार योजना का किया अनावरण

केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने हाल ही में बोकारो स्टील प्लांट, झारखण्ड के लिए मेगा विस्तार योजना का अनावरण किया। प्लांट की क्षमता को बढ़ाकर 7.55 एमटीपीए करने के लिए ₹20,000 करोड़ का निवेश किया गया है। इस प्लांट से 2,500 प्रत्यक्ष और 10,000 अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी। बोकारो स्टील प्लांट ने 1965 में अपनी नींव रखी और 1972 में अपना पहला ब्लास्ट फर्नेस संचालन शुरू किया। इसकी शुरुआत में क्षमता 1.7 MTPA थी। इन वर्षों में, यह बढ़कर 5.25 MTPA हो गई है।

दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी हुई

दिल्ली के विजय चौक पर 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी हुई। इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान तीनों सेनाओं और CAPF के बैंड द्वारा देशभक्ति की धुनों की प्रस्तुति दी। इसमें सेना, नेवी, एयरफोर्स और CAPF के बैंड ने शानदार धुनों का प्रदर्शन किया। समारोह के समापन पर झंडे उतारे जाते हैं। बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी भारत में गणतंत्र दिवस सेरेमनी का आधिकारिक रूप से समापन का प्रती है। यह परंपरा 17वीं शताब्दी में इंग्लैंड के राजा जेम्स द्वितीय द्वारा शुरू की गई थी, जिसे आज तक फॉलो किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में थल सेना, वायुसेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यमुनानगर जिले के आदि बद्री में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का उद्घाटन किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 31 कुंडीय हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के साथ यमुनानगर जिले के आदि बद्री में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का उद्घाटन किया। आदिबद्री सरस्वती नदी का उद्गम स्थल है। यह महोत्सव 2 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 54 करोड़ 71 लाख रुपये की 29 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 26 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत वाली 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और लगभग 28 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस महोत्सव का उद्देश्य विश्वभर से लोगों का ध्यान भारत की सभ्यता और संस्कृति की ओर आकर्षित करना है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना : अब तक 8.5 करोड़ से अधिक लोगों को मिला मुफ्त इलाज

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को ₹1.2 लाख करोड़ का मुफ्त इलाज मिल चुका है। 2018 में शुरू हुई यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बन चुकी है। इसके तहत गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों को हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों के जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है ताकि वे महंगे इलाज के कारण कर्ज में न डूबें। 29 जनवरी तक तमिलनाडु में सबसे ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं जहां 90.49 लाख लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। इसके बाद कर्नाटक (66.04 लाख), राजस्थान (57.41 लाख), केरल (54.64 लाख), आंध्र प्रदेश (49.67 लाख) और गुजरात (45.46 लाख) का स्थान है। लक्षद्वीप में सबसे कम सिर्फ 780 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। PM -JAY की सबसे खास बात यह है कि इसमें परिवार के सदस्यों की संख्या या उम्र की कोई सीमा नहीं है। वरिष्ठ नागरिकों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर को आयुष्मान वय वंदना योजना शुरू की। इस नई योजना के तहत बुजुर्गों को हर साल अलग से ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

कैबिनेट ने इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के लिए संशोधित इथेनॉल खरीद कीमतों को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) 2024-25 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के लिए इथेनॉल खरीद कीमतों में संशोधन को मंजूरी दे दी। भारत सरकार के इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के तहत यह अवधि 1 नवंबर, 2024 से 31 अक्टूबर, 2025 तक विस्तारित है। सी-हैवी मोलासेस (सीएचएम) से प्राप्त ईबीपी कार्यक्रम के लिए इथेनॉल की एक्स-मिल कीमत 56.58 रुपए प्रति लीटर से 57.97 रुपए प्रति लीटर तय की गई है। इस मंजूरी से न केवल सरकार को इथेनॉल आपूर्तिकर्ताओं के लिए मूल्य स्थिरता और लाभकारी मूल्य प्रदान करने की नीति जारी रखने में सुविधा होगी, बल्कि कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने, विदेशी मुद्रा की बचत करने और पर्यावरण को लाभ पहुंचाने में भी मदद मिलेगी।

कैबिनेट ने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन को दी मंजूरी, 34,300 करोड़ रुपए का होगा निवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को हरित प्रौद्योगिकियों के लिए महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों के लिए ‘राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन’ को मंजूरी दी। एनसीएमएम 16,300 करोड़ रुपये के व्यय वाला एक मिशन है। मिशन का प्रारंभिक चरण छह साल का होगा। इसके तहत 7 सालों में 34,300 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। मिशन का उद्देश्य भारतीय सार्वजनिक उपक्रमों और निजी क्षेत्र की कंपनियों को विदेशों में महत्वपूर्ण खनिज संपत्ति हासिल करने और संसाधन संपन्न देशों के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता के लिए एक प्रभावी ढांचा स्थापित करने की आवश्यकता को देखते हुए वित्त मंत्री ने 23 जुलाई 2024 को 2024-25 के केंद्रीय बजट में क्रिटिकल मिनरल मिशन की स्थापना की घोषणा की थी।

इस्राइल ने संयुक्‍त राष्ट्र फलीस्‍तीनी राहत एजेंसी के साथ पूरी तरह संबंध तोड़ने की घोषणा की

इस्राइल ने संयुक्‍त राष्ट्र फलीस्‍तीनी राहत एजेंसी के साथ पूरी तरह संबंध तोड़ लेने की घोषणा की है। इस्राइल ने अपने क्षेत्र में संगठन की गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी है। संयुक्‍त राष्‍ट्र राहत एजेंसी फलीस्‍तीनी क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और शिक्षा उपलब्‍ध कराने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस संगठन का दावा है कि मौजूदा युद्ध शुरू होने के बाद से इसने गज़ा पट्टी के लिए कुल खाद्य सामग्री में से 60 प्रतिशत की आपूर्ति की है। इस्राइल एजेंसी पर सुरक्षा प्रबंधों के उल्‍लंघन का आरोप लगाता रहा है। उसका कहना है कि इस एजेंसी ने 7 अक्‍तूबर 2023 को इस्राइल पर हमास के हमले में भी भूमिका निभाई थी। इस हमले में एक हजार से अधिक इस्राइली मारे गए थे और 250 को बंधक बना लिया गया था।

जसप्रीत बुमराह को किया जाएगा प्रतिष्ठित सर गारफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्‍मानित

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्रतिष्ठित सर गारफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्‍मानित किया जाएगा। बुमराह को क्रिकेट के सभी प्रारूप में असाधारण प्रदर्शन के लिए वर्ष 2024 के लिए आई.सी.सी. का श्रेष्‍ठ पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है। यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले, राहुल द्रविड, सचिन तेन्‍दुलकर, रविचन्‍द्रन अश्विन और विराट कोहली को यह पुरस्‍कार मिल चुका है। बुमराह ने 2024 में अमरीका और वेस्‍टइंडीज में आयोजित टी-20 विश्‍व कप जीतने में भारत के लिए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। बुमराह ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 15 विकेट लिए थे। टेस्‍ट क्रिकेट में, बुमराह ने वर्षभर शानदान प्रदर्शन किया। उन्‍होंने 13 मैचों में सर्वाधिक 71 विकेट लिए।

ज्‍योफ एलार्डाइस ने दिया मुख्‍य कार्यकारी के पद से इस्‍तीफा, आईसीसी ने की पुष्टि

अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ज्‍योफ एलार्डाइस के मुख्‍य कार्यकारी के पद से इस्‍तीफा देने की पुष्टि की है। एलार्डाइस का यह फैसला पाकिस्‍तान द्वारा अगले महीने से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार होने की चिंताओं के बीच आया है। विदाई संदेश में श्री एलार्डाइस ने कहा कि उन्हें क्रिकेट की वैश्विक पहुंच बढ़ाने से लेकर आईसीसी सदस्यों के लिए व्यावसायिक आधार तैयार करने पर अत्‍यधिक गर्व है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.