सहयोग - भारत सरकार
1. सीतापुरा, जयपुर - भारत का प्रथम 1997 में।
2. बोरानाड़ा , जोधपुर
3. नीमराणा, अलवर
1. महिद्रा वल्र्ड सिटी, जयपुर - सुचना प्रौद्योगिकी हेतू
2. महिद्रा वल्र्ड सिटी, जयपुर - हेण्डीक्राफ्ट हेतू
3. महिन्द्रा वल्र्ड सिटी, जयपुर - ओटो मोबाइल हेतू
4. सीतापुरा फेज -1, जयपुर - जेम्स एण्ड ज्वैलरी हेतू
5. सीतापुरा फेज -2, जयपुर - जेम्स एण्ड ज्वैलरी हेतू
6. वोरानाड़ा, जोधपुर - हैण्डीक्राफ्ट हेतू
सहयोग - राजस्थान लघु उद्योग निगम
1. मानसरोवर, जयपुर
2. भिवाड़ी, अलवर
3. बोरानाड़ा, जोधपुर
4. भीलवाड़ा
खेमली(उदयपुर) निर्माणाधीनसहयोग - राजस्थान लघु उद्योग निगम(राजसिको)
स्थित - सांगानेर, जयपुर
घड़ी बनाने का कारखाना
चैक गणराज्य की सहायता से स्थापित
यू. एस. ए. के सहयोग से स्थापित
1. देबारी, उदयपुर
2. चन्दैरीया, चित्तौड़गढ़
सहायक इकाई - राजस्थान इलै. एण्ड इन्ट्रुमेंशन लिमिटेड
नोट -
सर्वाधिक औद्योगिक इकाईयों वाले जिले - 1. जयपुर 2. अलवर
सबसे कम औद्योगिक इकाईयों वाला जिला - हनुमानगढ़
राजस्थान में मध्यम एवम् वृहत औद्योगिक इकाईयों की दृष्टि से बड़ा जिला - अलवर व भीलवाड़ा
भारत की औद्योगिक नगरी - कानपुर
राजस्थान में औद्योगिक नगरी - कोटा
राजस्थान मैनचेस्टर/टैक्सटाइल्स सीटी - भीलवाड़ा
भारत में मैनचेस्टर/टैक्सटाइल्स सीटी - अहमदाबाद, मुम्बई
1. सेन्ट गोबेन - भिवाड़ी(अलवर)
2. सेमकोर - कोटा
3. हाइटेक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री - धौलपुर
4. धौलपुर ग्लास फैक्ट्री - धौलपुर
1. राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजस लिमिटेड - कपासन, चित्तौड़गढ़(डी. ए. पी. का कारखाना)
2. चम्बल फर्टिलाइजस लिमिटेड - गढ़ेपान, कोटा(गैस पर आधारित)
3. श्री राम कैमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजस लिमिटेड - श्री रामनगर, कोटा
4. जिंक स्मेल्टर - देबारी, उदयपुर
1. द मेवाड़ शुगर मिल्स लिमिटेड - भोपाल सागर, चित्तौड़गढ़
नीजि क्षेत्र में कार्यरत, राजस्थान की प्रथम चीनी मिल्स - 1932
2. गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड - कमिनपुरा, गंगानगर
3. केशवरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स लिमिटेड - केशवरायपाटन, बूंदी(सहकारी क्षेत्र में)
1. होण्डा सिएल - खुशखेड़ा(अलवर)
2. हीरो कार्प - नीमराना(अलवर)
जे. के. टायर - कांकरोली, राजसमंद
राजस्थान स्टेट केमिकल्स वक्र्स लिमिटेड - डीडवाना(नागौर)
1. सिमको बिरला वैगन फैक्ट्री - भरतपुर
2. वैगन फैक्ट्री - कोटा
1. स्टेेट वुलन मिल्स लिमिटेड - बीकानेर
2. वस्टैड स्पीनिंग मिल - चूरू
3. वस्टैड स्पीनिंग मिल - लाडंनू(नागौर)
राजस्थान में सर्वाधिक संभावना वाला उद्योग - 1. पर्यटन उद्योग, 2. खनन उद्योग, 3. सीमेन्ट उद्योग
राजस्थान में कुल सीमेन्ट प्लांट - 60
विश्व में - 1. चीन, 2. भारत
भारत में - 1. राजस्थान, 2. मध्यप्रदेश
राजस्थान में - 1. चित्तौड़गढ़, 2. सिरोही
1. ग्रासिम बिरला व्हाइट सीमेन्ट - खरिया खंगार, तहसील - भोपालगढ़, जोधपुर
विश्व का सबसे बड़ा सफेद सीमेन्ट कारखाना
2. जे.के. व्हाइट - मांग्लोर, चित्तौड़गढ़
3. जे.के. व्हाइट - गोटन, नागौर
राजस्थान में प्रथम सीमेंट कारखाना - 1915 में लाखेरी बूंदी में स्थापित हुआ।
1. ए. सी. सी. लिमिटेड - लाखेरी, बूंदी
2. जे. के. सीमेन्ट - निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़
3. मंगलम सीमेन्ट - मोडक, कोटा
4. गुजरात अम्बुजा सीमेंट - पाली
5. बिनानी सीमेंट - पिन्डवाड़ा, सिरोही
6. महालक्ष्मी सीमेन्ट - पिन्डवाडा, सिरोही
7. बिरला जूट - चित्तौड़गढ़
8. श्री सीमेन्ट - ब्यावर, अजमेर
9. श्री राम सीमेन्ट - श्री रामनगर, कोटा
10. ग्रासिम सीमेन्ट - कोटपूतली, जयपुर
ये राजस्थान का सबसे प्राचीन तथा संगठित उद्योग है।
सूती वस्त्र उद्योग की शुरूआत दामोदर दास द्वारा 1889 में ब्यावर में द कृष्णा मिल स्थापित करके की गई थी।
राजस्थान में सहकारी सूती मिल - 3
1. गंगापुर - भीलवाड़ा में
2. गुलाबपुरा - भीलवाडा में
3. हनुमानगढ़ में
1. महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड, ब्यावर अजमेर
2. एडवर्ड मिल्स लिमिटेड, ब्यावर अजमेर
3. विजय काटन मिल्स लिमिटेड, विजयनगर अजमेर
1. द कृष्णा मिल्स लिमिटेड, ब्यावर, अजमेर
राजस्थान की प्रथम सुती मिल, 1889 में
2. मेवाड़ टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड - भीलवाड़ा(1938)
3. महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड - पाली(1942)
4. राजस्थान स्पीनिंग एण्ड विविंग मिल्स लिमिटेड - भीलवाड़ा(1960)
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.