Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Test Series

राजस्थान बजट 2023-24

राजस्थान के मुख्यमंत्री तथा राज्य वित्त मंत्री श्री अशोक गहलोत ने 10 फरवरी 2023 को विधान सभा में राजस्थान बजट 2023-24 प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दसवीं बार बजट पेश किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण 3 घंटे 20 मिनट दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट की थीम बचत, राहत, बढ़त थी।

राजकोषीय संकेतक :

  • राजस्थान बजट 2023-24 के बजट अनुमानों में 2 लाख 33 हजार 988 करोड़ 1 लाख रुपये की राजस्व प्राप्तियां
  • राजस्थान बजट 2023-24 के बजट अनुमानों में 2 लाख 58 हजार 883 करोड़ 68 लाख रुपये का राजस्व व्यय
  • राजस्थान बजट 2023-24 के बजट अनुमानों में राजस्व घाटा 24 हजार 895 करोड़ 67 लाख रुपये
  • राजस्थान बजट 2023-24 का राजकोषीय घाटा 62 हजार 771 करोड़ 92 लाख जो GSDP का 3.98 प्रतिशत है।
  • इस बजट में 19 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का ‘महंगाई राहत पैकेज’ की घोषणा की गई है।
  • लगभग एक करोड़ NFSA परिवारों को निःशुल्क राशन के साथ प्रतिमाह मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा Food Packet, इस पैकेट में एक-एक किलो दाल, चीनी और नमक, 1 लीटर खाद्य तेल तथा मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे। 3 हजार करोड़ रुपये का व्यय
  • BPL तथा पीएम उज्जवला योजना में शामिल निम्न आय वर्ग के लगभग 76 लाख परिवारों को LPG गैस Cylinder 500 रुपये में उपलब्ध, एक हजार 500 करोड़ रुपये का व्यय
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली

युवा विकास एवं कल्याण :

  • पेपर लीक जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए Special Task Force (STF) का गठन
  • नवीन युवा नीति, 500 करोड़ रुपये का ‘युवा विकास एवं कल्याण कोष
  • राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एकबारीय Registration Fees, लगभग 200 करोड़ रुपये का भार
  • 100 Mega Job Fairs, Colleges में campus placement की व्यवस्था
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ के अन्तर्गत 30 हजार विद्यार्थियों को लाभ
  • जिला मुख्यालयों पर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘विवेकानन्द यूथ हॉस्टल
  • समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर सावित्री बाई फूले वाचनालय मय digital library स्थापित
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में 10 एवं 15 प्रतिशत margin money, 100 करोड़ रुपये का व्यय
  • अल्प आय वर्ग को स्वरोजगार के लिए ‘विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना’, एक लाख युवा लाभान्वित
  • Startups व उद्योगों के लिए 250 करोड़ रुपये का Rajasthan Venture Capital Fund
  • Rajiv Gandhi Innovations Challenge में पुरस्कार राशि व संख्या में वृद्धि
  • जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में Planetariums का निर्माण
  • Bio Technology Policy-2023, जयपुर में APJ Abdul Kalam Institute of Bio Technology की स्थापना,
  • जयपुर में Rajiv Gandhi Aviation University, कोटा संभाग में Mining University
  • 27 नये राजकीय महाविद्यालय एवं 20 नये कन्या महाविद्यालय
  • जयपुर में Faculty Development Academy
  • 12 नवीन आईटीआई, प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक ITI को ‘सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस’ बनाना
  • कालीबाई भील तथा देवनारायण योजनाओं में बालिकाओं को 30 हजार स्कूटी
  • कॉलेज छात्राओं हेतु ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम
  • छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी RTE के तहत कक्षा I से XII तक निःशुल्क शिक्षा
  • दसवीं कक्षा के 10 हजार विद्यार्थियों हेतु Rajasthan Talent Search Exam ( RTSE) Scholarship
  • राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क school uniform, लगभग 560 करोड़ रुपये का व्यय
  • 100 नवीन प्राथमिक विद्यालय 300 विद्यालय क्रमोन्नत, 300 विद्यालयों में नवीन विषय
  • शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एक-एक हजार महात्मा गांधी English Medium स्कूल
  • 8 नये सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास
  • शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन
  • प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल
  • 27 नये खेल स्टेडियम, भरतपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स,
  • कोलिडा – सीकर व बांसवाड़ा में फुटबॉल, बीकानेर में साइकिलिंग, भीलवाड़ा में कुश्ती, राजगढ़ चूरू में एथलेटिक्स तथा बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी
  • अजमेर, बीकानेर, भरतपुर व जोधपुर में भी सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक
  • धौलपुर, जालोर व नागौर में Multipurpose Indoor Halls
  • Rajiv Gandhi National Youth Exchange Programme के तहत 10 हजार युवाओं को exposure visit, जिला एवं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य :

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में परिवार की दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये
  • RUHS, जयपुर में ‘Centre for Post-Covid Rehabilitation’ एवं Institute of Respiratory Diseases
  • जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर्स
  • श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा एवं अजमेर सहित 15 स्थानों पर नशामुक्ति केन्द्र
  • प्रतापगढ़, जालोर एवं राजसमंद में सरकारी मेडिकल कॉलेज, एक हजार करोड़ रुपये की लागत
  • जोधपुर में Marwar Medical University, 500 करोड़ रुपये की लागत
  • जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय एवं RUHS तथा जोधपुर के मथुरादास माथुर चिकित्सालय (एमडीएम) सहित अन्य मुख्य चिकित्सा महाविद्यालयों/ अस्पतालों में Tertiary Care चिकित्सा एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
  • आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में Centre of Excellence for Sickle Cell Disease एवं मातृ विज्ञान संस्थान, कोटा में Neuro Science Centre
  • चाकसू – जयपुर Centre of Excellence in Panchkarma खोला जायेगा ।
  • नाथद्वारा – राजसमंद में आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा का एकीकृत महाविद्यालय,
  • समस्त ब्लॉकों पर होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा

सड़क सुरक्षा :

  • जिला स्तर पर Road Safety Task Force, Trauma Triage Protocol की प्रभावी अनुपालना

सामाजिक सुरक्षा :

  • Mahatma Gandhi Minimum Guaranteed Income योजना-
  • MNREGS एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिवस प्रतिवर्ष की रोजगार गारंटी,
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को न्यूनतम एक हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन, हर वर्ष 15 प्रतिशत स्वतः वृद्धि
  • Gig Workers Welfare Board की स्थापना 200 करोड़ रुपये का Gig Workers Welfare and Development Fund
  • Ola, Uber, Swiggy, Zomato तथा Amazon जैसी कंपनियों में संविदा पर Per Transaction के आधार पर लगे हुए कर्मियों को Gig workers कहते हैं।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना’ में Hospitalised श्रमिकों को 7 दिवस तक 200 रुपये प्रतिदिन सहायता
  • इंदिरा रसोई योजना का ग्रामीण कस्बों में भी विस्तार, संख्या बढ़ाकर दो हजार, 700 करोड़ रुपये वार्षिक व्यय
  • SC एवं ST विकास कोषों की राशि एक-एक हजार करोड़ रुपये
  • OBC, MBC, EWS एवं अल्पसंख्यक विकास कोषों की राशि 200-200 करोड़ रुपये
  • वाल्मीकि कोष’ की राशि को बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये
  • दो वर्षों में 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती
  • PESA Implementation and Monitoring Task Force का गठन
  • जोधपुर में महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय कोटा, भरतपुर एवं उदयपुर में विशेष योग्यजन महाविद्यालय
  • स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 800 करोड़ रुपये का ऋण Revolving Fund व Community Investment Fund के लिए 200 करोड़ रुपये
  • 8 हजार आंगनबाड़ी एवं 2 हजार मिनी आंगनबाड़ी के नवीन केन्द्र, 320 करोड़ रुपये का व्यय
  • 17 लाख से अधिक आंगनबाड़ी बच्चों के लिए 2 सेट यूनिफॉर्म, 180 करोड़ रुपये का व्यय
  • 250 माँ-बाड़ी केन्द्र
  • संभाग मुख्यालयों व जिला मुख्यालयों पर ‘Indira Gandhi working women hostels
  • प्रियदर्शिनी डे-केयर सेन्टर योजना’ के तहत कामकाजी महिलाओं के शिशुओं की देखभाल, 500 डे-केयर सेन्टर्स
  • Women Special Bus Service प्रारम्भ, महिलाओं को रोडवेज की साधारण बसों किराये में 50 प्रतिशत की छूट
  • मिड डे मील में बच्चों को प्रतिदिन दूध, एक हजार करोड़ रुपये का प्रतिवर्ष व्यय
  • कोरोना के कारण अनाथ हुए बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर सरकारी नौकरी

औद्योगिक विकासः

  • औद्योगिक क्षेत्रों में 400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य
  • प्रवासी राजस्थानियों के International Rajasthani Conclave (IRC) का आयोजन
  • 50 उपखण्डों में नये औद्योगिक क्षेत्र
  • उदयपुर में एयर कार्गो, बीकानेर व पचपदरा – बाड़मेर में Inland Container Depots
  • ब्लू पॉटरी के लिए जयपुर में Centre of Excellence, अलवर एवं पुष्कर-अजमेर में ‘ग्रामीण हाट

सड़क एवं नागरिक सुविधायें :

  • Rajasthan City Transport Corporation का गठन, 250 Fast Electric Vehicle चार्जिंग स्टेशन
  • जोधपुर, उदयपुर, कोटा एवं अजमेर शहरों के लिए GIS आधारित ‘3D City’ परियोजना

पेयजल :

  • जल जीवन मिशन में 11 हजार 255 करोड़ रुपये लागत की 3 वृहद पेयजल योजनायें
  • पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ERCP) में 13 हजार करोड़ रुपये के कार्य
  • अमृत 2.0 योजना में 183 शहरों / कस्बों में पेयजल वितरण व्यवस्था हेतु 5 हजार 122 करोड़ रुपये लागत के कार्य
  • उदयपुर शहर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु देवास – III एवं IV बांधों का एक हजार 691 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण

ऊर्जा :

  • बाड़मेर में एक हजार 100 मेगावाट का लिग्नाइट आधारित Power Plant लगभग 7 हजार 700 करोड़ रुपये की लागत से
  • 11 हजार मेगावाट क्षमता के अक्षय ऊर्जा आधारित (Renewables Based Generation) Plants
  • अक्षय ऊर्जा की निकासी हेतु भड़ला-बीकानेर बल्क पावर कॉरिडोर

वन एवं पर्यावरणः

  • राजस्थान को ‘हरित प्रदेश बनाने के लिए Rajasthan Greening and Rewilding Mission
  • राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना (RFBDP) में एक हजार 694 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न कार्य
  • प्रत्येक जिले में एक-एक लव-कुश वाटिका
  • जमवारामगढ़ – जयपुर में Integrated Resource Recovery Park

पर्यटन, कला एवं संस्कृति :

  • पर्यटन विकास कोष की राशि को एक हजार करोड़ से बढ़ाकर एक हजार 500 करोड़ रुपये
  • माउण्ट आबू सिरोही, जोधपुर तथा उदयपुर सहित 5 स्थलों पर अन्तरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स
  • Rajasthan Literature Festival का आयोजन
  • जयपुर में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के जयपुर कला समागम का आयोजन
  • 100 करोड़ रुपये राशि का लोक कलाकार कल्याण कोषमुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना

कानून व्यवस्था :

  • ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पंचायत/वार्ड स्तर पर महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्र
  • 50 हजार ‘महात्मा गांधी सेवा प्रेरक
  • Special Task Force (Anti Drugs) की स्थापना 9 नवीन Anti Drugs चौकियां
  • विभिन्न श्रेणी के 41 न्यायालय
  • प्रत्येक जिले में Vulnerable Witness Deposition Centre की स्थापना

सुशासन :

  • Real Time Auto Service Delivery System – SWATAH (स्वतः) लागू
  • IT हेतु आवंटित किए जाने वाले बजट का 5 प्रतिशत भाग cyber security के लिए खर्च
  • जयपुर में Rajiv Gandhi Centre for IT Development and e-Governance
  • नवीनतम तकनीक आधारित RajKaj 2.0 विकसित
  • Data के storage हेतु Centralised Data Lake
  • विभिन्न विभागों को 450 करोड़ रुपये की लागत से 2 हजार ड्रोन मय पायलट उपलब्ध
  • अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभाग मुख्यालयों पर RCAT केन्द्र
  • 4 अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय, 3 उपखण्ड कार्यालय,
  • 11 उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत
  • 16 नवीन उप तहसीलें
  • 17 नवीन नगर पालिकायें, 3 नगर पालिकायें नगर परिषद् में क्रमोन्नत
  • बोर्ड / निगम / स्वायत्तशाषी संस्थाओं के कार्मिकों को OPS का लाभ
  • कार्मिकों को पूर्ण पेंशन के लिए अर्हक सेवा (Qualifying Service) की अवधि घटाकर 25 वर्ष
  • कर्मचारियों को increment के लिए 1 जनवरी एवं 1 जुलाई का विकल्प
  • Rajasthan Logistical Services Delivery Corporation (RLSDC) का गठन
  • Rajasthan Part Time Contractual Hiring Rules बनाये जायेंगे
  • नगरीय निकायों व पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय / भत्तों में 15 प्रतिशत की वृद्धि
  • जयपुर में JNV Media Centre and Hub, समस्त अधिस्वीकृत पत्रकारों को Laptops Tablets

कृषि बजट :

  • कृषक कल्याण कोष की राशि को 5 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 हजार 500 करोड़ रुपये
  • मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में युवाओं के लिए 12वें मिशन की शुरूआत
  • सिरोही में अंजीर का Centre of Excellence
  • टोंक में Centre of Excellence for Apiculture
  • एक हजार कृषक मित्र
  • जोबनेर-जयपुर में पशुपालन विश्वविद्यालय (Veterinary University) सीकर व बस्सी – जयपुर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय
  • 7 कृषि महाविद्यालय एवं दुर्गापुरा – जयपुर में उद्यानिकी महाविद्यालय
  • Rajasthan Irrigation Restructure Programme में लगभग 3 हजार 600 करोड़ रुपये की लागत के कार्य
  • इंदिरा गांधी नहर परियोजना में लगभग एक हजार 450 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार एवं सिंचाई संबंधी कार्य
  • दुधारू पशुओं के लिए मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, 750 करोड़ रुपये का व्यय 20 लाख से अधिक पशुपालक लाभान्वित
  • पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण
  • Sex Sorted Semen के उत्पादन के लिए बस्सी – जयपुर में लैब
  • शहरी क्षेत्रों में एक हजार सरस मित्र
  • गोशालाओं एवं नंदीशालाओं पर एक हजार 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय
« Previous Next Chapter »

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Question

Find Question on this topic and many others

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2023 RajasthanGyan All Rights Reserved.