Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Test Series

राजस्थान के प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल

जवाहर कला केन्द्र-जयपुर

स्थापना - 1993 ई.

इस संस्था द्वारा सर्वाधिक सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

जयपुर कत्थक केन्द्र-जयपुर

स्थापना -1978 ई.

रविन्द्र मंच- जयपुर

स्थापना -1963 ई.

राजस्थान संगीत संस्थान- जयपुर

स्थापना - 1950 ई.

पारसी रंग मंच - जयपुर

स्थापना - 1878 ई.

जयपुर के शासक रामसिंह द्वितीय के द्वारा स्थापित है। इसे राम प्रकाश थियेटर भी कहा जाता है।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र - उदयपुर

स्थापना - 1986 ई.

यह केन्द्र बागौर हवेली में संचालित है।

राजस्थान संस्कृत अकादमी - जयपुर

स्थापना - 1980 में

इस अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार ‘माघ पुरस्कार’ है।

स्वरमंगला राजस्थान संस्कृत अकादमी की त्रैमासिकी संस्कृत -शोध पत्रिका है।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी- जोधपुर

स्थापना - 1957

राजस्थान साहित्य अकादमी- उदयपुर

स्थापना - जनवरी 1958 ई.

भवानी नाट्यशाला - झालावाड़

महाराजा भवानी सिंह द्वारा 1921 ईं. में स्थापित की गई। यह ऑपेरा शैली पर आधारित है।

राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी - बीकानेर

स्थापना - 1983

इस अकादमी द्वारा मासिक पत्रिका ‘जागती जोत’ का प्रकाशन किया जाता है।

पं झाबर मल शर्मा शोध संस्थान- जयपुर

स्थापना - 2000 ई.

सद्दीक खां मांगणियार लोक कला एवं अनुसंधान परिषद (लोकरंग) - जयपुर

स्थापना -2002 ई

सद्दीक खां - खडताल वादक

भारतीय लोक कला मण्डल -उदयपुर

संस्थापक - पद्मश्री देवीलाल सामर

स्थापना - 1952 ई.

यह कठपुतली के खेल के लिए प्रसिद्ध है।

देवीलाल सामर की पुस्तक - राजस्थान का लोक संगीत

मारवाड़ नाटक संस्थान/मारवाड़ लोक कला मण्डल -जोधपुर

संस्थापक - लक्ष्मण दास डांगी

स्थापना- 1897 ई.

मरूधर लोक कला मण्डल - जोधपुर

संस्थापक - गणपत लाल डांगी

गणपत लाल डांगी को गीगले का बापू कहते है।

रूपायन संस्थान- बौरूदा (जोधपुर)

स्थापना - 1960 ई.

संस्थापक - कोमल सिंह कोठारी

कार्य - राजस्थानी कला का संचय करना है।

कोमल कोठारी ने घुडला लोकनृत्य को प्रोत्साहन दिया।

इन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और राजस्थान रत्न पुरस्कार मिल चुका है।

राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग - जयपुर

स्थापना - 1950

इस विभाग द्वारा ‘द रिसर्चर’ नामक पत्रिका प्रकाशित की जाती है।

राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी - जयपुर

त्रैमासिक पत्रिका ब्रज शतदल का प्रकाशन किया जाता है।

प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान - जोधपुर

स्थापना - 1955

1950 में राजस्थान सरकार द्वारा संस्कृत विभाग की स्थापना की गई थी। 1955 में संस्कृत विभाग का पुनर्गठन और नाम बदलकर प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान रखा गया।

राजस्थान राज्य अभिलेखागार - बीकानेर

स्थापना 1955 में जयपुर में। 1960 में इसे जयपुर से बीकानेर स्थानांतरित कर दिया गया।

अरबी फारसी शोध संस्थान - टोंक

अरबी फ़ारसी शोध संस्थान में औरंगज़ेब द्वारा लिखित पुस्तक ‘आलमगिरी कुरान’ और शाहजहां द्वारा लिखित पुस्तक ‘क़ुराने कमाल’ रखी गयी है।

राजस्थान सिंधी अकादमी - जयपुर

रिहाण’ नामक पत्रिका प्रकाशित करती है।

राजस्थान फाउंडेशन की स्थापना - 23 मार्च 2001

राजस्थान फाउंडेशन, राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित एक संगठन जो अनिवासी राजस्थानी समुदाय और उनके मूल राज्य के बीच बंधन को मजबूत करने की महान दिशा में काम करता है।

जैसलमेर संग्रहालय राजस्थान का सबसे प्राचीन वस्तुओं का संग्रहालय है।

जनजाति संग्रहालय - उदयपुर

केंद्रीय संग्रहालय / एल्बर्ट हाॅल म्यूजियम - जयपुर

राजस्थान ओरिएंटल अनुसंधान संस्थान - जोधपुर

सार्दुल म्यूजियम - बीकानेर

जिनभद्रसूरी ज्ञान भंडार - जैसलमेर

पोथीखाना - जयपुर

राजस्व मंडल - अजमेर

मगरा लोक कला मंडल - अजमेर

राजस्थानी शोध संस्थान - जोधपुर

जयपुर महाराजा सवाई रामसिंह -II द्वारा 1857 मेंमदरसा-ए-हुनरी’ की स्थापना की गई। जिसका 1866 में नाम बदलकर ‘राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं क्रॉफ्ट्स’ कर दिया गया।

राजस्थान की प्रमुख अकादमियाँ

क्र. सं.अकादमी केन्द्र स्थापना
1. राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स जयपुर 1866
2. विद्या भवन संस्थान उदयपुर 1931
3. राजस्थान प्राच्यविद्या प्रतिष्ठान जोधपुर 1955
4. पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर 1950
5. राजस्थान अभिलेखागारबीकानेर 1955
6. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर 1957
7. राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर 1957
8. राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर 23 जनवरी 1958
9. रुपायन संस्थान बोरुंदा (जोधपुर) 1960
10. रवीन्द्र रंगमंच जयपुर 15 अगस्त 1963
11. राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी जयपुर 15 जुलाई 1969
12. राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर 1979
13. जयपुर कथक केन्द्र जयपुर 1978
14. अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक दिसम्बर,1978
15. राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर 1979।
16. राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर 1981
17. राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर 25 जनवरी 1983
18. राजस्थान ब्रजभाषा अकादमीजयपुर 19 जनवरी 1986
« Previous Next Chapter »

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Question

Find Question on this topic and many others

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.