Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Test Series

राजस्थानी शब्दावली

दावणापशु को चरते समय छोड़ने के लिए पैरों में बांधी जाने वाली रस्सी
हटडीमिर्च मसाले रखने का यंत्र
कुटीबाजरे की फसल का चारा
ओरणीखेत में बीज को डालने के लिए हल के साथ लगाई जाती है इसको “नायलो” भी कहते है
पराणी, पुराणीबैलो या भैसों को हाकने की लकड़ी
कुदाली, कुशमिट्टी को खोदने का यंत्र
ढींकळीकुएँ के ऊपर लगाया गया यंत्र जो लकड़ी का बना होता है.
चडसयह लोहे के पिंजरे पर खाल को मडकर बनाया जाता है जो कुओं से पानी निकालने के काम आता है
चू, चऊहल के निचे लगा शंक्वाकार लोहे का यंत्र
पावड़ाखुदाई के लिए बनाया गया उपकरण
तांतीजो व्यक्ति बीमार हो जाता है उसके सूत या मोली का धागा बाँधा जाता है यह देवता की जोत के ऊपर घुमाकर बांधा जाता है
बेवणीचूल्हे के सामने राख (बानी) के लिए बनाया गया चौकोर स्थान
जावणीदूध गर्म करने और दही जमाने की मटकी
बिलौवनीदही को बिलौने के लिए मिट्टी का मटका
नेडीछाछ बिलौने के लिए लगाया गया खूंटा या लकड़ी का स्तम्भ
झेरनाछाछ बिलोने के लिए लकड़ी का उपकरण इसको “रई” भी कहते है
नेतरा, नेताझरने को घुमाने की रस्सी
छाजलोअनाज को साफ करने का उपकरण
बांदरवालमांगलिक कार्यों पे घर के दरवाजे पर पत्तों से बनी लम्बी झालर
छाणोंसुखा हुआ गोबर जो जलाने के काम आता है
बिजूका – (अडवो, बिदकणा)खेत में पशु-पक्षियों से फसल की रक्षा करने के लिए मानव जैसी बनाई गयी आकृति
उर्डो, ऊर्यो, ऊसरडो, छापर्यो ऐसा खेत जिसमे घास और अनाज दोनों में से कुछ भी पैदा न होता हो
अडावजब लगातार काम में लेने से भूमि की उपजाऊ शक्ति कम हो जाने पर उसको खाली छोड़ दिया जाता है
अखड, पड़त, पडेत्याजो खेत बिना जुता हुआ पड़ा रहता है
पाणतफसल को पानी देने की प्रक्रिया
बावणीखेत में बीज बोने को कहा जाता है
ढूँगरा, ढूँगरीजब फसल पक जाने के बाद काट ली जाती उसको एक जगह ढेर कर दिया जाता है
बाँझडअनुपजाऊ भूमि
गूणीलाव की खींचने हेतु बैलो के चलने का ढालनुमा स्थान
चरणोतपशुओं के चरने की भूमि
बीडजिस भूमि का कोई उपयोग में नहीं लिया जाता है जिसमें सिर्फ घास उगती हो
सड़ो, हडो, बाड़पशुओं के खेतों में घुसने से रोकने के लिए खेत चारो तरफ बनाई गयी मेड
गोफनपत्थर फेकने का चमड़े और डोरियों से बना यंत्र
तंगड-पट्टियाँऊंट को हल जोतते समय कसने की साज
चावर, पाटा, पटेला, हमाडो, पटवासजोते गए खेतों को चौरस करने का लकड़ी का बना चौड़ा तख्ता
जावणदही जमाने के लिए छाछ या खटाई की अन्य सामग्री
गुलेलपक्षी को मारने या उड़ाने के लिए दो - शाखी लकड़ी पर रबड़ की पट्टी बांधी जाती जसमे में बीच में पत्थर रखकर फेंका जाता है
ठाणपशुओं को चारा डालने का उपकरण जो लकड़ी या पत्थर से बनाया जाता है
खेलीपशुओं के पानी पिने के लिय बनाया गया छोड़ा कुंड
दंतालीखेत की जमीन को साफ करना तथा क्यारी या धोरा बनाने के लिए काम में ली जाती है
लावकुएँ में जाने तथा कुएँ से पानी को बाहर निकालने के लिए डोरी को लाव कहा जाता है
रेलनीगर्मी या ताप को कम करने के लिए खेत में पानी फेरना
नीरनीमोट और मूँग का चारा
नाँगलानेडी और झेरने में डालने की रस्सी
सींकळौदही को मथने की मथनी के साथ लगा लोहे का कुंदा
लूण्योमक्खन. इसको “घीलडी” नामक उपकरण में रखा जाता है
ओबरीअनाज व उपयोगी सामान को रखने के लिय बनाया गया मिट्टी का उपकरण (कोटला)
नातणौपानी, दूध, छाछ को छानने के काम आने वाला वस्त्र
थलीघर के दरवाजे का स्थान
नाडी - तलाईपानी के बड़े गड्डो को तलाई आय नाडी कहा जाता है
मेरखेत में हँके हुए भाग के चरों तरफ छोड़ी गयी भूमि
जैलीलकड़ी का सींगदार उपकरण
रहँटसिंचाई के लिए कुओं से पानी निकालने का यंत्र
सूडखेत जोतने से पहले खेत के झाड-झंखाड को साफ करना
लावणीकिसान द्वारा फसल को काटने के लिए प्रयुक्त किया गया शब्द
खाखलागेंहू या जौ का चारा
निंनाणखेत से खरपतवार हटाना
खलोंअनाज निकालने का स्थान
दंताणीकचरा इक्कठा करने का उपकरण
जेलीदो सींग का लकड़ी का उपकरण जिससे लकड़ी इक्की की जाती है
चौसींगीचार सींग का उपकरण जिसे अनाज निकालने में प्रयोग किया जाता है
दांतीफसल काटने का उपकरण
कुदाली, कस्सी, पावड़ाखुदाई के उपकरण
हल/सीरभूमि जोतने के काम आने वाले उपकरण
गैंतीकठोर जमीन की खुदाई के उपकरण
उनालू/रबी/हाड़ीसर्दियों में बोई जाने वाली फसल, जैसे - गेहूं, चना
स्यालू/खरीफ/सावणीगर्मियों में बाई जाने वाली फसल, जैसे - ज्वार, बाजरा, मूंग, कपास
बुवाईखेत को जोतना
हींसूपत्थर खोदने का मजबूत लोहे का उपकरण
बाड़पशुओं को खेत में नुकसान करने से रोकने के लिये लकड़ियों से बनाई गई दीवार
खाईपशुओं को खेत में घुसने से रोकने के लिये जमीन खोदकर बनाई गई दीवार
झोंपड़ीघास-फूस से तैयार किया गया मकान
मचान/डागलाझोंपड़ीनुमा
खूंटापशुओं को बांधने के लिये जमीन में गाढ़ी गई लकड़ी
मेखजमीन या दीवार में लगाई गई कील
थेपड़ीगोबर को हाथ से थेपकर सुखाना
छाणागोबर को बिना थेपे ही सुखाना
कण्डे/आरणाजंगल से चूनकर लाये गये छाणे
रोड़ी/कुरड़ीगोबर-कचरे का ढेर
बानबुवाई से पूर्व भूमि को पोला करना
जुड़ाहल खिंचने के लिये बैलों के कंधों पर लगा डंगा
समेलजुड़े के दोनों ओर सुराख निकालकर डाली गई लकड़ी
हकन/नूणिंया/नाड़ाजुड़े व हल के बीच लगी रस्सी
रखतकुछ समय के लिये बिना बुवाई छोड़ी गई भूमि
हड़ावोबिना बुवाई की गई भूमि
अडाणसिंचाई योग्य भूमि

Start Quiz!

« Previous Next Chapter »

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Question

Find Question on this topic and many others

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.