भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ओलिंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। ओवरऑल सुशील कुमार के बाद वे भारत की दूसरी एथलीट हैं। सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की जियाओ बिंग हे को केवल 52 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया। सिंधु ने 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। सुशील ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
ओवरऑल ओलिंपिक बैडमिंटन में भारत को तीसरा मेडल
साइना नेहवाल
ब्रॉन्ज मेडल: लंदन ओलिंपिक (2012)
पीवी सिंधु
सिल्वर मेडल: रियो ओलिंपिक (2016)
पीवी सिंधु
ब्रॉन्ज मेडल: टोक्यो ओलिंपिक (2020)
पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई, 1995 को हैदराबाद में हुआ था। उनके पिता पीवी रमण और माता पी. विजया पूर्व भारतीय वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं। पी.वी. रमण को भारत में खेलों में योगदान के लिए वर्ष 2000 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने 8 वर्ष की आयु में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया और पुलेला गोपीचंद की बैडमिंटन अकादमी में शामिल हो गई। सिंधु के खेल को शुरू में अंडर-10 वर्ग में 5 वीं सर्वो ऑल इंडिया रैंकिंग चैम्पियनशिप के दौरान मान्यता मिली थी। बाद में, उन्होंने अंडर-13 श्रेणी में सब-जूनियर राष्ट्रिय और पुणे में ऑल इंडिया रैंकिंग में युगल खिताब जीता।
वेब साइट में नये बदलाव व नयी जानकारी की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल और मोबाईल नं. यहां दर्ज करें
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.