Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

इन्टरनेट इतिहास

इन्टरनेट इतिहास की शुरूआत 1950 में प्रथम इलेक्ट्रोनिक कम्प्युटर निर्माण के साथ हुई।

1960 के दशक में US के रक्षा विभाग के लिए प्रथम नेटवर्क (अरपानेट Advanced Research Projects Agency Network - ARPANET) बनाया गया।

दिसम्बर 1969 में अरपानेट Online हुआ और इससे चार बड़े विश्वविद्यालयों को जोड़ा गया।

अरपानेट के माध्यम से पहला संदेश कम्प्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर लियोनार्ड क्लीनरोक की प्रयोगशाला, लाॅस एंजिल्स से स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान को भेजा गया।

रे टॉमलिंसन एक अमेरिकी प्रोग्रामर तथा ई.मेल (इलेक्ट्रॉनिक मेल) के आविष्कारक थे। उन्होंने वर्ष 1971 में पहली बार अरपानेट प्रणाली पर दो कंप्यूटरों के मध्य संदेश भेजा था।

1973 -77 में TCP/IP आई पी प्रोटोकाॅल बनाये गये।

1982 में शब्द इंटरनेट पहली बार प्रयोग में आया।

1982 में TCP/IP को अरपानेट के लिए मानक प्राटोकाॅल के रूप में पेश किया गया।

1983 में इसे मानक प्रोटोकाॅल के रूप में स्वीकार कर लिया गया।

व्यापारिक रूप से इन्टरनेट का उपयोग 80 के दशक के अन्त तक शुरू हुआ। जब 1979 में ब्रिटिश डाकघर में पहली बार इण्‍टरनेट का प्रयोग प्राघोगिकी के रूप में किया गया।

DNS का अविष्कार 1984 में TCP/IP के शीघ्र बाद ही किया गया। लेकिन शुरूआत में डोमेन नेम केवल संस्थाओं को ही दिये गये।

1991 में यह आम जनता के लिए शुरू किये गये।

1986 में अमरीका की नेशनल सांइस फांउडेशन ने एनएसएफनेट का विकास किया जो आज इंटरनेट पर संचार सेवाओं की रीढ़ है।

1988 में एक वायरस ने दुनिया के 10 प्र्रतिशत कम्प्यूटर को बंद कर दिया था।

विश्व व्यापी वेब(WWW) टिम बर्नर्स ली द्वारा 1989 में यूरोपीय नाभिकीय अनुसंधान संगठन जो की जेनेवाए स्वीट्ज़रलैंड में है में काम करते वक्त बनाया गया था ।

नेक्स्ट क्यूब का इस्तेमाल बरनर्स.ली द्वारा 1990 में दुनिया के पहले वेब सर्वर की तरह और पहले वेब ब्राउजर, वर्ल्ड वाइड वेब, को लिखने के लिए किया गया था।

उनकी बनाई पहली वेब साइट यहां है

पहली वेब साइट

1990 में पहली बार इंटरनेट पर FTP साइट की सूची बनाई गई जिसे हम चाहें तो दुनिया का पहला सर्च इंजन कह सकते हैं लेकिन इसमें वेबसाइट की सुची नहीं थी।

इंटरनेट पर उपस्थित वेब साइट के लिए पहला BROWSER मोजेक MOsaic था इसे 1993 में बनाया गया।

1994 में व्हाइट हाउस ने पहली वेबसाइट शुरू की।

1998 में गुगल ने शुरूआत की।

1999 में पहला कम्प्यूटर Software बनाया गया जिस पर आनलाइन गाने सुने जा सकते थे।

2004 में फेसबूक की शुरूआत हुई।

2005 में युटुब की शुरूआत हुई।

इंटरनेट के विभिन्न क्षेत्रो के लिए मानक और Guide Lines तय करने और रिसर्च करने वाला समूह World Wide Consortium W3C कहलाता है।

भारत में इंटरनेट 80 के दशक में आया जब एर्नेट(Educational & Research Network) को सरकार, इलेक्ट्रानिक्स विभाग और संयुक्त राष्ट्र उन्नति कार्यक्रम (UNDP) की और से प्रोत्साहन मिला।

सामान्य उपयोग के लिये इंटरनेट 15 अगस्त 1995 से उपलब्ध हुआ, जब विदेश संचार निगम समिति(VSNL) ने गेटवे सर्विस शुरू की।

« Previous Next Fact »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

Tricks

Find Tricks That helps You in Remember complicated things on finger Tips.

Learn More

सुझाव और योगदान

अपने सुझाव देने के लिए हमारी सेवा में सुधार लाने और हमारे साथ अपने प्रश्नों और नोट्स योगदान करने के लिए यहाँ क्लिक करें

सहयोग

   

सुझाव

Share


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.