ये तीनों(ATM Card/Debit Card/Credit Card) ही देखने में एक जैसे ही दिखाई देते हैं। इसीलिए शायद हम कई बार confuse हो जाते हैं। लेकिन ये तीनों अलग-अलग उपयोग के लिए बनाये गये हैं। तो जानते है इनके बीच के अन्तर को।
ATM Card एक ऐसा कार्ड जिसकी मदद से आप ATM Machine से पैसा निकाल सकते है। इस कार्ड पर सामने की तरफ Master card,Rupay card,Visa card आदि कुछ भी नहीं लिखा होता। इसका उपयोग केवल ATM से पैसा निकालने में किया जा सकता है। यह कार्ड आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। आप इससे केवल उतने ही पैसे निकाल सकते हैं। जितने की आपके बैंक अकाउंट में है। इस कार्ड का उपयोग किसी अन्य Online Shopping या Machine में नहीं किया जा सकता है।
Debit Card भी देखने में ATM Card की तरह की होता है। पर इसमें सामने की तरफ Master card,Rupay card,Visa card आदि कुछ लिखा होता है। इस कार्ड को आप ATM Machine में भी उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इस कार्ड का उपयोग Online Shopping व अन्य Machine पर भी किया जा सकता है। जो इन कार्ड को Accept करते हैं।
यह कार्ड भी ATM card की तरह आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। आप इसे तभी तक उपयोग में ला सकते हैं जब तक की आपके अकाउंट में पैसा है।
Credit Card भी देखने में तो Debit Card की तरफ ही होता है। Credit Card हमें BANK या किसी अन्य Financial institute से मिलता है। इसकी मदद से हम Online Shopping,Fund Transfer,Online Payment आदि काम कर सकते हैं। लेकिन ATM Machine से पैसे नहीं निकाल सकते। इस कार्ड का उपयोग करने के लिए आपके अकाउंट में पैसे होना आवश्यक नहीं है। पहले आप Online Shopping कर सकते है। और बाद में किसी निश्चित तारिख पर पैसे लौटा सकते है। यह एक प्रकार से उधार का काम करता है।
वेब साइट में नये बदलाव व नयी जानकारी की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल और मोबाईल नं. यहां दर्ज करें
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.