भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई 2017 से लागू कर दिया गया
जीएसटी के तीन (SGST, CGST, IGST) प्रकार है
जीएसटी अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित प्रकार का कर है
जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल 15 डिजिट है
जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश फ्रांस (1954) था
भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव विजय केलकर समिति ने दिया था
सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष असीम दास गुप्ता थे
संविधान के अनुच्छेद-279(A) के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है
संविधान संशोधन 122वाँ (101वाँ ) के तहत जीएसटी पारित किया गया
जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016 पारित किया
जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी 8 सितंबर 2016 दी
जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या 33 है
जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य असम है
भारत का एकमात्र राज्य जम्मू-कश्मीर जहाँ जीएसटी लागू नहीं है
जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार है
जीएसटी चोरी करने पर पाँच वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है
राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का पाँच वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा
जीएसटी की पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%) दरें है
28% दर वाली वस्तुओं का कुल 19% प्रतिशत है
जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में 2% प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है
वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है
शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ
वेब साइट में नये बदलाव व नयी जानकारी की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल और मोबाईल नं. यहां दर्ज करें
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.