बीकानेर में हर साल ऊंट उत्सव का आयोजन होता है, जो ऊंट को राजस्थान में पर्यटन से जोड़ता है। इस उत्सव के दौरान इन्हें तरह - तरह से सजाया जाता है।
बीकानेर में उस्त कला के अंतर्गत ऊंट की खाल पर सुनहरी चित्रकारी विश्वप्रसिद्ध है।
इसे "मुन्नवती" कला भी कहा जाता है !
इसमें ऊंट की खाल पर कढ़ाई व नक्काशी से कलात्मक चित्रण किया जाता है !
ऊंट के बालों को काटकर कलाकृति उकेरते हुए ..
इस कला के सबसे सिद्धहस्थ कलाकार हिस्सामुद्दीन जी थे, जिन्हें 1986 में पदम् श्री से सम्मानित किया गया था
वेब साइट में नये बदलाव व नयी जानकारी की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल और मोबाईल नं. यहां दर्ज करें
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.