यूथ ओलंपिक गेम्स का रंगारंग आगाज ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। ऐसा पहली बार हुआ कि ओपनिंग सेरिमनी सड़क पर आयोजित की गई। युवा निशानेबाज मनु भाकर ने यूथ ओलिंपिक गेम्स खेलों के उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक के रूप में भारतीय दल की अगुआई की। भारत का 46 खिलाड़ियों सहित 68 सदस्यीय दल अर्जेंटीना में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दौरान 13 खेलों में चुनौती पेश की। यूथ ओलिंपिक में यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।
करीब 12 दिन अर्जेंटीना में चले यूथ ओलिंपिक गेम्स खत्म हो चुके हैं भारत ने तीन गोल्ड, 9 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 13 मेडल के साथ अपना सफल अभियान पूरा किया और इसी के साथ इन 13 मेडलिस्ट का भी एक सफर शुरू हो चुका है और मंजिल है 2020 ओलंपिक टोक्यो मास्कॉट। गेम्स के आखिरी दिन हुए समापन समारोह में भारत को यूथ ओलिंपिक के इतिहास में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले जेरेमी लालरिनुंगा ने भारतीय दल का नेतृत्व किया। इस यूथ ओलिंपिक में 206 देशों ने अपनी चुनौती पेश की थी, जिसमें भारत 17वें पायदान पर रहा। भारत के लिए यह गेम्स काफी यादगार रहेगा, क्योंकि इस बार यहां भारत ने कई ऐतिहासिक सफलता हासिल की। जहां जेरेमी ने यूथ ओलिंपिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलवाया, वहीं मनु भारत गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय लड़की भी बनी. तबाबी देवी ने जूडो में भारत को पहला मेडल दिलवाया। इस ओलिंपिक्स में भारत की बॉयज और गल्र्स हॉकी टीम ने पदार्पण किया गया और पर्दापण में ही सिल्वर मेडल जीता। जैरी ने वेटलिफ्टिंग में, मनु और सौरभ ने शूटिंग की 10 मीटर पिस्टल में गोल्ड जीता। बैडमिंटन में भारत ने लक्ष्य सेन ने मिक्स्ड टीम इवेंट (इसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को लेकर 8 टीम बनाई जाती है और लक्ष्य विजेता टीम एल्फा में थे) में गोल्ड मेडल जीता। यूथ ओलिंपिक में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और यही ये 2020 में टोक्यो ओलिंपिक के लिए भी कई उभरते खिलाड़ियों का भी लक्ष्य तय हो गया है
वेब साइट में नये बदलाव व नयी जानकारी की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल और मोबाईल नं. यहां दर्ज करें
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.